भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के कटनी, नर्मदापुरम, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहकर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री राजस्थान के बीकानेर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश के 103 अमृत स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज देशभर में पुनर्विकसित 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इनमें मध्य प्रदेश के भी छह अमृत स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विजनरी नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने बीते एक दशक में अभूतपूर्व प्रगति की है।
मध्य प्रदेश के छह अमृत स्टेशनों सहित कुल 103 स्टेशनों का लोकार्पण एक ऐतिहासिक क्षण है। यह रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ये अमृत स्टेशन देश के 'विकास का प्रवेश द्वार' सिद्ध होंगे।
यात्री अब अधिक सुगम, सुरक्षित और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त आनंददायक यात्रा का अनुभव करेंगे। इन स्टेशनों के माध्यम से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी निर्मित होंगे।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे बीकानेर करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
Global Economy : दुनिया में टॉप 1% अमीरों की संपत्ति पर इन देशों का कब्जा, भारत पहुंचा दूसरे स्थान पर
Delhi News: चांदनी चौक में अतिक्रमण के मामले में PWD ने की मनमानी, दिल्ली हाईकोर्ट भी हैरान
Video: दुकान में महिला कर्मचारी जबरदस्ती उतारने लगी युवती की जींस, फिर जो मिला उसे देख उड़ गए उनके होश, वीडियो वायरल
अमेरिका ने 'धोखा' दिया, दोस्त रूस-फ्रांस ने नहीं दिया साथ, लड़ाकू विमानों का इंजन बनाने में चीन से 15 साल कैसे पिछड़ा भारत?