भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अपने दुबई दौरे के दूसरे दिन टेक्सटाइल मर्चेंट्स ग्रुप (टेक्समास) के मुख्यालय का दौरा किया और दुबई के प्रमुख कपड़ा व्यापारियों से मुलाकात कर उद्योग एवं निवेश से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की। इस उच्चस्तरीय संवाद का उद्देश्य भारत-यूएई समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के तहत कपड़ा क्षेत्र में व्यापार, नवाचार और निवेश के अवसरों को सशक्त बनाना है। टेक्समास की स्थापना 1990 में दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संरक्षण में हुई थी। यह दुबई के टेक्सटाइल री-एक्सपोर्ट हब के रूप में विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है। कंपनी के चेयरमैन नासिर अखून, वाइस चेयरमैन विनोद नागदा और अन्य भारतीय मूल के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में दोनों पक्षों ने सीईपीए के तहत द्विपक्षीय व्यापार को गति देने पर सहमति जताई।मुख्यमंत्री यादव ने टेक्समास के प्रतिनिधियों को बताया कि मध्य प्रदेश देश के प्रमुख वस्त्र उत्पादन राज्यों में से एक है। यहां “पीएम मित्रा पार्क (धार)” जैसे अत्याधुनिक टेक्सटाइल क्लस्टर वैश्विक निवेशकों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2025 के तहत भूमि, पूंजीगत अनुदान, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति और श्रम सुविधा जैसे प्रावधानों से अवगत कराया।टेक्समास द्वारा अपनाए जा रहे ई-कॉमर्स, आरएफआईडी इन्वेंट्री और डिजिटल लॉजिस्टिक्स समाधानों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्री 4.0 को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इस क्षेत्र में तकनीकी सहयोग हेतु यूएई कंपनियों को आमंत्रित किया।बैठक में टेक्समास द्वारा यूई/यूएस मानकों के अनुरूप हरित वस्त्र उत्पादन और लॉजिस्टिक्स में ग्रीन इनिशिएटिव्स पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश हरित टेक्सटाइल और जैविक कॉटन जैसे क्षेत्रों में तेजी से उभर रहा है। मध्य प्रदेश आईटूयूटू (इंडिया, इज़राइल, यूएई, यूएसए) के फोकस क्षेत्रों—क्लीन टेक, फूड लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक नवाचार में निवेश के लिए तैयार है। उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट्स के लिए टेक्समास जैसी संस्थाओं को आमंत्रित किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार नई पीढ़ी के टेक्सटाइल उद्यमियों को प्रशिक्षण, लाइसेंसिंग मार्गदर्शन और पूंजीगत समर्थन देने के लिए एक विशेष स्टार्टअप पॉलिसी लागू कर रही है। उन्होंने टेक्समास से युवा उद्यमियों के साथ जुड़ने और B2B संवाद आयोजित करने का आग्रह किया।
You may also like
चुनावी मोड में बीजेपी, मुंबई में कब बजेगा BMC चुनावों का बिगुल? राज्य चुनाव आयुक्त का स्थानीय निकाय पर बड़ा बयान
प्रशांत विद्यार्थी बने झारखंड अधिवक्ता परिषद के नए अध्यक्ष
दलादली चौक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने अभिषेक
(अपडेट) : प्रदेश की बंद पड़ी कपड़ा मिलों के मजदूरों के बकाया का होगा सेटलमेंट, सरकार ने की कमेटी गठित
फिल्म उदयपुर फाइल्स के प्रदर्शन का मामला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पहुंचा