मुंबई। चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के कपागांव के पास में शुक्रवार को सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और एक ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चंद्रपुर के जिला अस्पताल में हो रहा है। पुलिस के अनुसार आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक राजुरा से खमोना-पचगांव जा रहा था, जबकि रिक्शा विपरीत दिशा में गडचंदूर से राजुरा आ रहा था। अचानक कपागांव के पास तेजरफ्तार ट्रक और रिक्शा टकरा गए। इससे इस घटना में प्रकाश मेश्राम (48), रवींद्र बोबड़े (48), शंकर पिपरे (50), तनु पिंपलकर (16), ताराबाई पप्पुलवार (50 ) और वर्षा मंडाडे (50) की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया है।
You may also like
गाम्बिया से स्पेन जा रही नाव पलटी, कम से कम 69 प्रवासियों की मौत
देहरादून में बेघर पशुओं की देखभाल पर बवाल, नगर निगम के नियमों से लोग नाराज़!
संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फल, कहीं मिल जाए तो रख लेना अपने पास
पाकिस्तान में जर्जर हालात में ऐतिहासिक सिख तीर्थ स्थल, रिपोर्ट में जताई चिंता
एक सप्ताह में 73% बढ़ोतरी होने पर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इस कंपनी के शेयर बेचे, एक माह से स्टॉक में तेज़ी का तूफान