ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की दिशा में "शक्ति दीदी" के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। इस पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को “शक्ति दीदी” पहल के तहत आठ जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी मिलने जा रही है।
कलेक्टर रुचिका चौहान सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलायेंगे। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कलेक्टर रुचिका चौहान दोपहर एक बजे दीनदयालनगर के सामने स्थित आदित्यराज फिलिंग स्टेशन पर लक्ष्मी जादौन व नेहा को तथा दोपहर 1.20 बजे एयर फोर्स स्टेशन के सामने स्थित कारगिल फिलिंग स्टेशन पर कुसुमा सिंह, मानसी शर्मा व पूनम व्यास को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपेंगीं।
इसी तरह एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव वार्ड क्र.-65 में स्थित गंगा फिलिंग स्टेशन वीरपुर में रानी झा को, संयुक्त कलेक्टर जूही गर्ग शिंदे की छावनी स्थित मॉडर्न फ्यूल्स पर बसंती को एवं एसडीएम प्रदीप शर्मा मोतीझील ऑटो सर्विस पर नफीसा बानो को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपेंगे।
You may also like
Apple iPhone 15 Pro Max vs Samsung S23 Ultra: तुलना में कौन है टॉप?
सम्पूर्णता अभियान: विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में महत्वपूर्ण पहल : पर्यटन मंत्री अग्रवाल
हिमाचल आपदा राहत के लिए हरियाणा से सहयोग की अपेक्षा : शांता कुमार
बड़वानी में खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर बस और पिकअप की टक्कर, जाम के चलते यातायात हुआ बाधित
मप्र: मंदसौर में जिला आबकारी अधिकारी के घर ईडी का छापा, 8 दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर