पटना। बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर बुधवार एक महिला ने पहले अपने चार बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर खुद भी खा लिया। इस घटना में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला और एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के मुताबिक डाउन प्लेटफर्मा पर चार बच्चों के साथ महिला के तड़पने की खबर आई थी। आरपीएफ ने तुरंत सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें पांच वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, तीन वर्षीय राधा कुमारी और एक वर्षीय शिवानी कुमारी शामिल है।
वहीं छह वर्षीय रितेश कुमार और इन बच्चों की 40 वर्षीय मां सोनिया की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर , एस आई इंदल कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुड़ गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बच्चे की मौत देखकर मृतक के चाचा राम सूरज बिंद और मौसी बेबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। सोनिया देवी का मायका नालंदा जिला में है।
You may also like
आग की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चियों की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मजदूर की मौत,मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
कamal Haasan और Silambarasan TR की नई फिल्म 'Thug Life' का इंतज़ार
दिलजीत दोसांझ का शानदार मेट गाला डेब्यू: भारतीय संस्कृति की झलक
छाया कादम ने कांस 2025 में अपनी मराठी फिल्म 'स्नो फ्लावर' का किया प्रतिनिधित्व