
भाेपाल। स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जना कृष्णमूर्ति की आज शनिवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए करतार सिंह सराभा काे जयंती पर नमन कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी, परम श्रद्धेय करतार सिंह सराभा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में मातृभूमि के लिए आपने जीवन बलिदान कर दिया। आपका साहस युवाओं को अनंतकाल तक देश की सेवा और समर्पण के लिए प्रेरणा देता रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने के. जना कृष्णमूर्ति काे याद करते हुए अपनी पाेस्ट में लिखा पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय के. जना कृष्णमूर्ति जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। राष्ट्र और जनसेवा के लिए समर्पित आपका संपूर्ण जीवन युवाओं को प्रेरणा का स्रोत है। आपके प्रखर विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
You may also like
घरेलू सामान से अब घर पर ही बनाएं मॉइस्चराइज़र
आप गुरुग्राम में हैं, दिल्ली में नहीं : महिला वकील ने SHO पर लगाए गंभीर, मामला दर्ज....
कैनिंग अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
उत्तर-पूर्व को मिलेगा खेलों का नया मंच, हर साल होंगे 'खेलो इंडिया नॉर्थईस्ट गेम्स': डॉ मनसुख मांडविया
जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये कई निर्देश