भागलपुर। जिले के बायपास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सूरज कुमार है। बताया जा रहा है कि सूरज अपने मामा के घर से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद बायपास थाना की पुलिस ने सूरज के शव को मायागंज अस्पताल भेजा। जब सूरज के परिजन को इस घटना की जानकारी मिली तो वे मायागंज पहुंचे,जहां उन्होंने देखा कि सूरज का शव अज्ञात हालत में पड़ा हुआ है। परिजन जब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाने बरारी थाना कैंप पहुंचे तो उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि बड़ा बाबू नहीं हैं। उनके आने पर ही कागज मिलेगा। इस बीच परिजन ने यह भी आरोप लगाया कि एक व्यक्ति दलाल के रूप में आया और कहा कि 10 हजार दीजिए, तुरंत कागज बनवा देंगे। सूरज के मामा प्रकाश साह ने बताया कि परिजन पिछले 5 घंटे से अस्पताल परिसर में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने मदद नहीं की। सूरज अपने परिवार का इकलौता पुत्र था और इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है।
You may also like
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा