हरिद्वार । शनिवार को स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। छात्रों की सामने से आ रही आल्टो कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर कांवड़ मार्ग पर स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज के दो छात्र स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान आल्टो कार से उनकी भिडंत हो गयी। जिसमें एक छात्र सौरभ सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह, निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयुष कुमार निवासी बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया। आयुष की हालत गंभीर बतायी गयी है।
दोनों छात्र हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे थे। बताया गया कि वे कॉलेज से रुड़की जगराते का सामान लेने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को एंबुलेंस से रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने हादसे में शामिल आल्टो कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
Tata की इस SUV का होगा कमबैक! 90s की शान मचाएगी सड़कों पर धमाल
मप्रः राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद की सेंट्रल जोन कार्यशाला सोमवार को भोपाल में
बिहार चुनाव: कांग्रेस की 'वोट चोरी' पिच को 'घुसपैठ' के बारे में बताकर काउंटर करेगी बीजेपी
VLF Mobster 135 या TVS Ntorq 125...जानिए राइडर्स के लिए कौन बेहतर? खरीदने से पहले जानें संभावित कीमत और फीचर्स
TV इंडस्ट्री में मातम! 'वीर हनुमान' एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की मौत, आग में दम घुटने से बच्चों ने गंवाई जान