अररिया। बिहार में अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी गांव में जमीन विवाद में जहां एक की सोया हुआ अवस्था में अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।वहीं एक अन्य को जिंदा जलाकर मार डाला गया।मामला भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 की है। सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत भरगामा थाना सहित अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है।फोरेंसिक साइंटिफिक लैब (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार,धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वर्तमान पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के डिपो के अंदर सो रहे डिपोकर्मी 40 वर्षीय जयकुमार यादव पिता विष्णुदेव यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।जबकि घर के अंदर सो रहे नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के चचेरे बहनोई को साढू से पौने दो एकड़ जमीन गुड्डू यादव ने जबरन लिखवा लिया था।लेकिन जबरन गुड्डू यादव के द्वारा लिखवाए गए जमीन पर उनका बड़ा साढू नयन यादव उन्हें कब्जा करने नहीं दे रहा था।जिस कारण से शुक्रवार के देर शाम खेत जुताई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था।शनिवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब डिपो के अंदर सो रहे जय किशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।जबकि घर के अंदर सोए नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है।मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ भरगामा और अन्य थाना पुलिस कैंप कर रही है। मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लेने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की तफ्तीश हो रही है।जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात एसडीपीओ ने कही।
You may also like
15 साल की लड़की के पेट से निकला 2Kg का बालों का गुच्छा, 6 साल से खा रही थी अपने हेयर`
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर`
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते`
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने`