अमरावती : शादी समारोह खून के मैदान में बदल गया. साहिल लॉन में चल रही शादी के मंच पर अचानक एक युवक ने दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, फिर्यादी सुजल राम समुद्रे (22) की शादी सोमवार रात 9.30 बजे हो रही थी. तभी आरोपी राघव जितेंद्र बक्शी मंच के पास आया और लोहे के चाकू से दूल्हे की बाईं जांघ और घुटने के पास तीन बार वार किए. हमले के बाद दूल्हे के पैर से खून बहने लगा और समारोह में अफरातफरी मच गई.
सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत डीजे पर नाचते समय धक्का लगने से हुई थी. मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी वहां से भागने लगा, लेकिन उसने दूल्हे के पिता पर भी झपटने की कोशिश की. ड्रोन कैमरे में आरोपी का चेहरा साफ दिखा, जिसने पुलिस को अहम सबूत दिया. घटना की शिकायत पर बडनेरा पुलिस स्टेशन में अप. क्र. 586/2025, कलम 109(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानेदार सुनील चौहान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की खोज शुरू कर दी है. घायल दूल्हे को रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी राघव जितेंद्र बक्शी फरार है और जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा. ड्रोन ऑपरेटर की सूझबूझ से आरोपी की पहचान आसान हुई है.
You may also like

अपना घर आश्रम में निराश्रितों की हुई स्वास्थ्य जांच

20 सालों सेˈ एक ही थाली में खाती थी मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक﹒

Chanakya Niti बसˈ रात तो सोने से पहले करें ये काम पत्नी कभी तलाक नहीं मांगेगी﹒

क्या आपने कभीˈ सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण﹒

पैर की नसˈ चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव﹒





