Next Story
Newszop

नगर निकाय की सभी योजनाओं को समय से करे पूर्ण: मंत्री

Send Push
image

पूर्वी चंपारण। बिहार सरकार नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे। जहां उन्होने समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में नगर निगम मोतिहारी सहित अन्य नगर निकायों की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री जीवेश कुमार ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं की स्वीकृति मिल गई है, उन योजनाओं को समय से शुरू करें तथा निर्धारित समय अवधि के अंदर पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग में रोड मैप बना हुआ है और सभी लंबित योजनाओं का रेगुलर बेसिस पर फॉलो अप किया जा रहा है। बैठक में मंत्री गन्ना उद्योग विभाग कृष्णानंद पासवान, सांसद राधा मोहन सिंह, बेतिया सांसद संजय जयसवाल, विधायक राणा रणधीर सिंह शालिनी मिश्रा, लालबाबू प्रसाद गुप्ता, श्याम बाबू प्रसाद यादव, पवन जायसवाल, प्रमोद कुमार, सुनील मणि तिवारी, प्रमोद कुमार सिन्हा, विधान पार्षद महेश्वर सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव, महापौर प्रीति कुमारी, उप महापौर लालबाबू प्रसाद गुप्ता, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर नगर आयुक्त ने पूरे कार्यो का विवरण प्रस्तुत कर कहा कि नगर निगम के प्रशासनिक भवन के लिए 1.05 एकड़ जमीन जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है, इसके लिए 5.03 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया है। जिसपर मंत्री ने कहा कि प्रशासनिक भवनो के लिए एक मॉडल तैयार कराया जा रहा है। जैसे ही यह पूर्ण हो जाएगा, पहली स्वीकृति मोतिहारी नगर निगम को ही दी जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now