बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल के लेबर रूम के बाहर बने पालना गृह शनिवार रात को एक अज्ञात महिला एक नवजात बालिका को छोड़कर चली गई। इस घटना की जानकारी अस्पताल को मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। सबसे पहले वहां मौजूद दूसरे मरीजों के अटेंडेंटों ने अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी। सूचना मिलते ही अस्पताल ने बिना देरी किए तुरंत कार्रवाई शुरू की और बच्ची को पालना गृह से सुरक्षित रिसीव किया गया। इस मामले में हॉस्पिटल के कार्यवाहक पीएमओ आरके चौधरी ने बताया कि पालना गृह में नवजात शिशु मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि नवजात बालिका एक या दो दिन की लग रही है और उसकी सेहत पूरी तरह से ठीक है।
गायनेकोलॉजी विभाग की सीनियर रेजिडेंट डॉ. प्रफुलिता ने बताया कि सूचना पर ऑन-कॉल पीडियाट्रिशियन ने आकर बच्ची की तुरंत जांच की। स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए, बच्ची को तत्काल एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के अनुसार, नवजात बालिका की स्थिति अभी सामान्य है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉ. प्रफुलिता ने यह भी बताया कि बच्ची को छोड़कर जाने वाली महिला के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कौन थी या किस जगह से आई थी। पुलिस को आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची की डिलीवरी अस्पताल में हुई थी या कहीं और।
You may also like

WATCH: पूरा हो गया Rohit Sharma का सपना, Team India को घर पर World Cup जीतता देख इमोशन हुए Hitman

मैं तो 10 बार शादी कर लूं... अविका गौर ने बताया TV पर शादी करने के मिले पैसे, चौंक गईं मनीषा रानी

दिल्ली: 170 सिख श्रद्धालुओं का जत्था गुरु नानक देवजी के जन्मस्थान ननकाना साहिब के लिए रवाना

Health Insurance के बावजूद इलाज में पैसा क्यों बहता है? जानिए इन खास टिप्स के बारे में जो बचाएंगे आपका हॉस्पिटल खर्च

होटलˈ के कमरे से ये 5 चीजें उठाकर घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका﹒





