भीलवाड़ा : जिले में अंधविश्वास के चलते एक 9 महीने के बच्चे के साथ दर्दनाक घटना हुई है. निमोनिया का इलाज करने के नाम पर बच्चे को गर्म सलाखों से दाग दिया गया. इस घटना के बाद बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला भीलवाड़ा के एक गांव का है. बच्चे की मां कोयली देवी बागरिया ने बताया कि उसका बेटा गोविंद नौ महीने का है. कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब थी और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इलाज के बजाय महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति की बातों में आकर बच्चे को गर्म सलाखों से दगवा दिया.
इस दर्दनाक प्रक्रिया से बच्चे की हालत और बिगड़ गई. इसके बाद परिवारजन घबरा गए और बच्चे को महात्मा गांधी मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अब बच्चे की तबीयत में सुधार है, लेकिन उसकी पीड़ा देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. डॉक्टरों ने अपील की है कि अगर बच्चों को किसी भी तरह की बीमारी हो तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. झाड़-फूंक या अंधविश्वासी इलाज से बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती है. इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास की जड़ें अब भी बहुत गहरी हैं.
You may also like

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का चक्का जाम! 3 घंटे से किसी भी हवाई जहाज ने नहीं भरी उड़ान, सिस्टम में आई खराबी

Crypto Prices Today: क्रिप्टो मार्केट में हलचल तेज, क्या आज फिर $1,00,000 के नीचे जाएगा बिटकॉइन?

IND vs AUS: अक्षर पटेल ने रचा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास,युवराज सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला

मिर्गी केˈ सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒

'बेहद जहरीली' हुई दिल्ली की हवा, AQI में अचानक 100 अंकों का उछाल, पंजाब के खेतों में पराली जलने का असर!




