इंदौर, 19 मई। पेनासोनिक एनर्जी के वाइस प्रेसिडेन्ट तकाशी मुशिगा, एसोसिएट डायरेक्टर रितु घोस एवं चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हर्ष अग्रवाल ने सोमवार को इंदौर प्रवास के दौरान एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति के साथ पेनासोनिक के मध्य प्रदेश में आगामी निवेश पर चर्चा की। कंपनी अपने पीथमपुर स्थित प्लांट में लगभग 285 करोड़ का नवीन निवेश चरणबद्ध तरीके से करने जा रही है। इस संबंध में उनके द्वारा मध्य प्रदेश की निवेश प्रोत्साहन पॉलिसी एवं ग्रीन एनर्जी मुख्यतः सोलर पॉवर प्लान्ट के संबंध में चर्चा की गई।
बताया गया कि कंपनी के एक्सपान्शन में बैटरी निर्माण के साथ-साथ मुख्य आकर्षण बैटरियों के रिसाईकल पर भी होगा जो कि वर्तमान में नहीं हो रहा है। कंपनी इस हेतु इन्दौर के वेस्ट सेग्रीगेशन एट सोर्स मॉडल जिसमें की घरों से ही कचरा अलग-अलग करके प्राप्त किया जाता है, के तहत् उपयोग की गई बैटरी सेल्स के कलेक्शन हेतु इन्दौर नगर निगम के साथ मिलकर एक पाईलट प्रोजेक्ट चलाना चाहती है। कंपनी के अनुमान अनुसार प्रत्येक व्यक्ति पर मासिक चार बैटरी सेल की खपत होती है यदि इन सभी को रिसाईकल किया जा सके तो पर्यावरण के लिए यह बहुत ही लाभदायक होगा।
एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति द्वारा कंपनी के प्रतिनिधियों को निवेश प्रोत्साहन नीति में उपलब्ध लाभों से अवगत कराते हुए विस्तृत चर्चा की एवं इन्दौर नगर निगम तथा सोलर पॉवर प्लान्ट से संबंधित जानकारी हेतु संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कराया गया।
You may also like
IPL 2025, PBKS vs DC: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
अकेले क्यों, मिलकर उठाएं लोन का फायदा! जानें ज्वाइंट लोन के कमाल के फायदे, खासकर महिलाओं के साथ लेने पर मिलेगा डबल लाभ
भूतिया ट्रैक्टर का वीडियो: खुद-ब-खुद स्टार्ट होकर शोरूम में घुसा
2 रुपये से भी कम कीमत वाले इस पेनी स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा, प्रॉफिट बढ़ने के बाद कंपनी का नए बिजनेस में एंट्री करने का है प्लान
Michael Jackson biopic : माइकल जैक्सन की बायोपिक 'माइकल' 2025 में रिलीज़ होने की तैयारी में