अजमेर। पीसांगन थाना इलाके के नाथूथाला गांव में खेलते-खेलते लोहे के संदूक में छिपे दो मासूम भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब उनकी मां मजदूरी के लिए घर से बाहर गई हुई थी। जानकारी के अनुसार, लाडली खातून नाम की महिला अपने दो बेटों छह वर्षीय साबिर चीता और चार वर्षीय समीर चीता को घर पर छोड़कर रोज़ की तरह काम पर गई थीं। दोनों बच्चे खेल-खेल में लोहे के पुराने संदूक में घुस गए। ऊपर से ढक्कन बंद हो गया और बाहर कोई नहीं था जो उन्हें देख पाता या मदद कर पाता। जब परिजन घर लौटे और बच्चों को नहीं पाया तो तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे संदूक में बेसुध हालत में मिले। तुरंत उन्हें पीसांगन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी प्रहलाद सहाय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
You may also like
यूपी में सरकारी भूमि की खोदाई में निकला प्राचीन शिवलिंग, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़; कई अफसर भी पहुंचे 〥
शाइना एनसी ने की 'वेव्स' की तारीफ, उल्लू ऐप के 'हाउस अरेस्ट' पर उठाए सवाल
15 से 35 वर्ष की आयु में युवाओं को किन गलतियों से बचना चाहिए
बुजुर्ग का अनोखा प्यार, 3 साल से पत्नी की अस्थियों के साथ मना रहा वैलेंटाइन डे 〥
ग्रीष्मकालीन अवकाश में रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े विद्यार्थी