खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (मंगलवार को) प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उमरखली रोड़ में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा युवाओं को स्वरोजागर संबंधी जानकारी दी जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि इस रोजगार मेले का 8वीं से स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई उत्तीर्ण युवक जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है, वे अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रिज्यूम/सीवी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां व पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
You may also like
फरिश्ता` बनी गौमाता। 13 हफ्ते की बच्ची की बचाई जान फिर से धड़कने लगा दिल
जो लोग चिकन का सेवन करते है यह खबर एक बार पढ़ लें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है
क्या EV पर पड़ेगी GST की मार, 7 लाख तक महंगी हो जाएगी आपकी पसंदीदा कार
राहुल देशपांडे ने 17 साल बाद लिया तलाक, बेटी रेणुका के लिए जताई भावनाएं
चाय` पीना आदत नहीं, शरीर के लिए रोज़ का जहर है! राजीव दीक्षित जी के आयुर्वेदिक विचार पर आधारित..