राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग- 46 पर कुरावर थाना क्षेत्र में ग्राम बिजौरी-माना के बीच शनिवार सुबह मारबल से भरे चलते कंटेनर में आग लग गई, आग की बढ़ती लपटों को देखकर कंटेनर स्टाफ ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बिजौरी- माना के बीच शनिवार सुबह मारबल से भरे कंटेनर क्रमांक एचआर 58 डी 0479 में अचानक आग लग गई, बढ़ती आग की लपटों को देखकर चालक सहित अन्य स्टाफ ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया गया है कि मारबल से भरा कंटेनर कनार्टक से पंजाब की तरफ जा रहा था तभी कुरावर क्षेत्र में अचानक आग लग गई, आग से कंटेनर सहित भरा हुआ मारबल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
You may also like
इतनी कम कीमत में इतना दमदार फोन? Infinix Hot 60 5G+ ने उड़ाए होश!
अनुकूल कृषि उत्पादन और महंगाई में कमी से वित्त वर्ष 2026 में ग्रामीण उपभोग को समर्थन मिलेगा : रिपोर्ट
रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का सहभागी बनाएगा : शिवराज सिंह चौहान
शिवगंगा हिरासत में मौत मामला: सीबीआई ने शुरू की जांच, आरोपियों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज
2025 में पेरिस्कोप ज़ूम ने मचाया धमाल, ये कैमरा फोन्स बन गए फोटोग्राफी लवर्स की पहली पसंद!