जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसआईयू इकाई, जयपुर ने कार्रवाई करते हुए हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एस.आई. यू चौकी जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा एवं उसके दलाल द्वारा, 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पटवारी द्वारा 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया। जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की एस. आई. यू इकाई के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार रात को ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए। पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति यूएन में बोले -'ओम शांति ओम', नमो बुद्धाय से ख़त्म की स्पीच
E-Sign System Of Election Commission: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटवाने या जानकारी में बदलाव के लिए चुनाव आयोग लाया नया सिस्टम, ई-साइन करना होगा जरूरी
Vaastu Shastra: बनवाने जा रहे हैं नया घर तो फिर रखें इन बातों का ध्यान, मिलता हैं इसका...
गिल (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत और आकाश दीप की छुट्टी, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया फाइनल!
तेजस्वी के क़रीबी संजय यादव बन रहे हैं लालू परिवार में दरार की वजह? तेज प्रताप के बाद रोहिणी भी नाराज़