दरभंगा ।प्रखंड क्षेत्र के रमौली गांव स्थित नवकी पोखर से गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पोखर में शव को तैरते देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बहेड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। गांव वालों का कहना है कि मृतक के गले में राजद का गमछा लपेटा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई होगी और बाद में शव को पोखर में फेंक दिया गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
You may also like
पत्नी के कपड़े` पहनता` था पति पहले समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
मोदी सरकार इस संकट की घड़ी में जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ खड़ी है: निमुबेन
देश एकजुट, विकसित भारत का लक्ष्य हमारा संकल्प : केशव प्रसाद मौर्य
एशिया कप : जाकेर-शमीम ने बांग्लादेश को मुश्किल से निकाला, श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 140 रन
सोशल मीडिया पर तहलका! क्या एलविश यादव और जन्नत जुबैर हैं नए कपल? रोमांटिक तस्वीरों ने मचाई खलबली