नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। आशीष और सौरभ रावत के दर्शनीय गोलों की मदद से बंग दर्शन एफसी ने उत्तराखंड फुटबाल क्लब को 2-1 से हरा कर डीएसए ए डिवीजन लीग के रोमांचक मैच में पूरे अंक झटक लिए l नेहरू स्टेडियम में खेले गए उतार-चढ़ाव वाले मैच में पराजित टीम का गोल जांगूनहाओ ने किया। मैच के सभी गोल आकर्षक रहे l
उधर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए सीनियर डिवीजन मुकाबले में शास्त्री एफसी ने भारतीय वायुसेना को 4-2 से परास्त किया l विजेता की जीत का आकर्षण एंडी जाखारी के दो गोल रहे l गोपी सिंह और वाशलांग दखार ने एक-एक गोल जमाए l वायुसेना के गोल सैमुअल वनलाल्पेका औऱ अमन खान ने किए l
युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय वायुसेना ने पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन किया। लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा, वायुसैनिकों की अनुभवहीनता भारी पड़ने लगी l खासकर, दूसरे हाफ में शास्त्री एफसी ने रफ्तार पकड़ी और बेहतरीन गोल जमा कर पूरे अंक झटक लिए l आमतौर पर पाला बदलने के बाद वायुसैनिकों के तेवर बदल जाते हैं लेकिन प्रतिद्वंद्वी फारवर्ड एंडी जाखारी, सेमन, गोपी और होकिप को रोक पाने में वायुसैनिक विफल रहे l उनके फारवर्ड भी आसान मौकों का फायदा नहीं उठा पाए।
--आईएएनएस
आरआर/
You may also like
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए
अब ये गाड़ी न रुक रई…नीरज आर्या के एलबम ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर बटोरे लाखों दिल
नवजात शिशुओं को बागपत जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान