मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल की आने वाली एक्शन फिल्म "जाट" की टीम ने राम नवमी के अवसर पर वाराणसी के प्रसिद्ध नमो घाट पर धूमधाम से उत्सव मनाया।
इस खास मौके पर फिल्म का गाना "ओ राम श्री राम" रिलीज किया गया। फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने मिलकर दर्शकों के साथ इस गाने का जश्न मनाया।
"ओ राम श्री राम" गाना राम नवमी के मौके पर एक हाई-एनेर्जी एंथम के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसे संगीतकार थमन एस ने कम्पोज किया है। गाने का वीडियो फिल्म की बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी, संपादन और प्रोडक्शन डिजाइन के साथ शानदार तरीके से पेश किया गया है।
नमो घाट पर हुए इस कार्यक्रम में "जाट" की टीम ने दर्शकों के साथ मिलकर गाने का लाइव प्रदर्शन किया और राम नवमी के उत्सव का आनंद लिया। इससे पहले फिल्म के निर्माता टीम ने "टच किया" गाने को रिलीज किया था, जिसमें उर्वशी रौतेला ने रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ डांस किया। गाने को मधुबंती बागची और शाहिद मलैया ने गाया है और संगीत थमन एस ने ही दिया है।
उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ 12 साल बाद काम करने पर खुशी जताई और कहा, "सनी देओल सर के साथ 12 साल बाद काम करना किस्मत जैसा लगता है। वह असल में एक्शन हीरो हैं, और मैं 'जाट' में उनकी ऊर्जा से मेल खाने के लिए तैयार हूं। यह फिल्म एक आइकोनिक बनने वाली है।"
इस फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने निर्देशित किया है और यह मिथ्री मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री और ज़ी स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है। फिल्म में सैयामी खेर और रेजीना कासांद्रा भी मुख्य भूमिका में हैं, और इसे 10 अप्रैल रिलीज की जाएगी।
--आईएएनएस
पीएसएम/डीएससी
You may also like
Government Scheme: इन महिलाओं को सरकार हर महीने देगी 2500 रुपए की आर्थिक सहायता, क्या आप भी हैं पात्र?
EPF Interest Rate: EPF अकाउंट ट्रांसफर नहीं कराया तो होगा बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचाएं ब्याज
उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Raid 2: 2025 की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है अजय देवगन की रेड 2, कमा डाले अब तक...
आचार्य चाणक्य अनुसार स्त्रियों की यह 5 आदतें, बनती हैं मुसीबतों का कारण 〥