भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा की टीम ने सोमवार को बारां में सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने आज कोटा के बजरंग नगर इलाके में उसके घर की तलाशी ली, जिसमें करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागजात और नकदी मिली है।
एक्सईएन को शाम को बारां एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि एक्सईएन अक्टूबर माह में रिटायर हो रहे हैं। रिटायरमेंट से 6 माह पहले ही एसीबी ने उन्हें ट्रैप किया है। एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया- बोरखेड़ा पुलिस लाइन स्थित अधिशासी अभियंता अजय सिंह के त्रिवेणी स्थित आवास पर तलाशी ली गई। करीब 40 लाख की एफडी, 2 प्लॉट के कागजात मिले हैं। 12 से ज्यादा बैंक लॉकर, दो फोर व्हीलर, एक टू व्हीलर और 2 लाख रुपए नकद मिले हैं। कोर्ट के आदेश के बाद इन्हें खोला जाएगा।
बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से मांगे थे 20 लाख रुपए
एसीबी की टीम ने कल सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) बारां के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) अजय सिंह को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी एक्सईएन बिल पास करने की एवज में 20 लाख की रिश्वत मांग कर ठेकेदार को परेशान कर रहा था।एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया- परिवादी ने एसीबी चौकी में शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसने सड़क चौड़ीकरण व पुलिया निर्माण का कार्य कराया था। जिसका करीब 7 करोड़ का भुगतान ढाई साल से लंबित था। आरोपी एक्सईएन अजय सिंह लंबित बिल पास करने की एवज में 20 लाख रुपए की मांग कर परेशान कर रहा है।
शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपी ने बारां सर्किट हाउस में कमरे में बैठकर 5 लाख की रिश्वत ली। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने एक्सईएन अजय सिंह को पकड़ लिया। एसीबी आज शाम को कोर्ट में भी पेश करेगी।
You may also like
अक्षय तृतीया और शादियों के शुभ अवसर पर सोने के बाजार में रौनक, 650 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
एफआईआर कर दूंगी…खेसारी संग जुड़ा नाम, फेक न्यूज पर भड़कीं रानी चटर्जी, पहले भी दे चुकी हैं धमकी
भू-राजनीतिक तनाव के बीच सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार
पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम मंदिर हादसे पर जताया दुख, मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हुआ पोस्टपोन, ये बड़ा कारण आया सामने