रणथंभौर टाइगर रिजर्व से परिधीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां बाघ, तेंदुआ, भालू सहित कई जंगली जानवर रोजाना परिधीय क्षेत्रों में आ रहे हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल है। ऐसा ही एक वाकया बुधवार रात को देखने को मिला। जब एक बाघिन जंगल से निकलकर रणथंभौर रोड पर आ गई। करीब 1 घंटे तक यहां बाघिन की आवाजाही जारी रही। जिसके बाद वन विभाग की काफी मशक्कत के बाद बाघिन जंगल की ओर चली गई।
कैफे की दीवार पर दिखी बाघिन
रणथंभौर टाइगर रिजर्व प्रथम के एसीएफ महेश शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को रणथंभौर रोड पर बाघ के मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसीएफ शर्मा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां टीम को एक बाघिन की मूवमेंट नजर आई। यहां टीम को बाघिन फतेह कैफे की दीवार पर टहलती नजर आई। इस दौरान बाघिन दीवार से उतरकर कैफे के अंदर स्थित गार्डन में चली गई। करीब एक घंटे तक यहां बाघिन का मूवमेंट जारी रहा। जिसके बाद बाघिन ने रणथंभौर रोड की तरफ रुख कर लिया।
लगातार निगरानी की जा रही है
यहां से बाघिन ने हेलीपैड की तरफ रुख किया। इसके बाद बाघिन हेलीपैड के पास स्थित वन विभाग की सुरक्षा दीवार से जंगल की तरफ चली गई। एसीएफ शर्मा ने बताया कि सुबह 5 बजे तक उनके नेतृत्व में बाघिन पर निगरानी रखी गई। हालांकि अंधेरा होने के कारण यह पुष्टि नहीं हो पाई कि यह कौन सी बाघिन है। एसीएफ शर्मा के अनुसार वन विभाग की टीम लगातार बाघिन पर निगरानी रख रही है।
You may also like
रीवा : शहडोल संभाग के सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरे करें- राजेंद्र शुक्ल
भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन ऑयल ने कहा, देश में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल मौजूद
तुला और कुंभ राशि वालों के लिए खास है 09 मई का राशिफल!
Recharge Plans Under 500: Jio, Airtel और Vi ₹500 से कम में पाएं 84 दिन की वैलिडिटी, जानें कौन सा प्लान बेहतर?
मालमाथा गांव में कलेक्टर की जनसुनवाई! ग्रामीणों ने रखी आंगनबाड़ी मरम्मत और पेंशन जैसी समस्याएं, तुरंत समाधान के दिए निर्देश