रेलवे प्रशासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में जयपुर मंडल की आठ पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। सेक्शन में कानोता-खातीपुरा ट्रैक के बीच फाटक संख्या 209 व 210 पर आरयूबी निर्माण के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान भुज-बरेली, जम्मूतवी-अजमेर समेत आठ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। रेलवे के अनुसार 31 मई को भुज-बरेली ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन, वाराणसी-साबरमती, बाड़मेर-जम्मूतवी, पोरबंदर-दिल्ली सराय, जम्मूतवी-अजमेर और एक जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
अजमेर-मैसूर ट्रेन यशवंतपुर में नहीं रुकेगी
दक्षिण पश्चिम रेलवे के यशवंतपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते यशवंतपुर स्टेशन पर सात ट्रेनों का ठहराव प्रभावित होगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-मैसूर ट्रेन 8, 13, 15, 20, 22, 27 व 29 जून को, मैसूर-अजमेर ट्रेन 10, 12, 17, 19, 24, 26 जून व 1 जुलाई को, बेंगलुरू-जोधपुर 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जून व 2 जुलाई को, जोधपुर-बेंगलुरू ट्रेन 7, 12, 14, 19, 21, 26 व 28 जून को, मैसूर-भगत की कोठी (जोधपुर) ट्रेन 9,16,23 व 30 जून को, अजमेर-बेंगलुरू ट्रेन 9, 16, 23 व 30 जून को, भगत की कोठी (जोधपुर)-बेंगलुरू ट्रेन 11,18 व 25 जून को यशवंतपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
You may also like
आईआईटी कानपुर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ही नहीं बल्कि समाजिक जिम्मेदारियों को भी बढ़ावा : प्रो. ब्रज भूषण
सड़क हादसे में बाइक सवार दादा व पोती की मौत, एक पोती गंभीर वाराणसी रेफर
दोहरे हत्याकांड के दो हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी
साध्वी ऋतम्भरा का जीवन सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण : मुख्यमंत्री
गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दलों ने संसद अवरुद्ध किया