राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई सीट से विधायक जगत सिंह मंगलवार शाम करीब 4 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वहां कई खामियां देखकर वे अधिकारियों पर भड़क गए और तुरंत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'सरकारें भले ही बदल जाएं, लेकिन आम लोगों की समस्याएं जस की तस हैं। आम लोगों को लगता था कि सरकार बदलेगी तो समस्याएं दूर हो जाएंगी, लेकिन नदबई जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कोई बदलाव नजर नहीं आया।'
'ऐसे डॉक्टर हैं जो आज तक अस्पताल नहीं आए'
बीजेपी विधायक ने आगे कहा, 'इस जिला अस्पताल में समस्याएं हल होने की बजाय विकराल रूप लेने लगी हैं। अस्पताल में सिर्फ खामियां ही नजर आती हैं। अस्पताल में न तो स्टाफ है, न ही सेवा है और न ही मरीजों को कोई सुविधा मिल रही है। डॉक्टर और कंपाउंडर का कोई अता-पता नहीं है। अस्पताल में जो मशीनें भेजी गई थीं, उनका भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है। अस्पताल में सोनोग्राफी समेत अन्य मशीनें धूल फांक रही हैं। नदबई के सरकारी जिला अस्पताल की हालत बेहद दयनीय है। यहां कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं, जो आज तक अस्पताल में आए ही नहीं।'
'खराब पड़ी मशीनों को जल्द ही ठीक करवाया जाएगा'
इस निरीक्षण के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें विधायक जगत सिंह अपने समर्थकों के साथ अस्पताल परिसर में घुसते, फाइलें चेक करते, अधिकारियों को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। विधायक जगत सिंह का कहना है कि यह लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है। जल्द ही अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करवा दी जाएंगी और मशीनों को दोबारा चालू करवाकर मरीजों को लाभ दिया जाएगा।
सूची तैयार की जा रही है, विभागीय कार्रवाई होगी:- सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉ. गौरव कुमार ने बताया, 'नदबई विधायक कुंवर जगत सिंह के निरीक्षण के बाद अस्पताल में मिली कमियों को ठीक करवाया जा रहा है। मशीनों को चेक करवाया जा रहा है। विधायक के निरीक्षण के दौरान जो डॉक्टर या स्टाफ अस्पताल में मौजूद नहीं थे, उनकी भी सूची तैयार की जा रही है। उन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।'
You may also like
विहिप बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Rajasthan Weather Update: Heatwave Continues in Several Cities, North Winds Bring Temporary Relief
ठाणे पुलिस ने चोरी गए 35 एंड्रॉयड फोन उपभोक्ताओं को वापस किए
फेरों से पहले दूल्हा प्रेमिका के साथ और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, पंडित जी करते रह गए इंतजार ⑅
मुर्शिदाबाद में बंद होनी चाहिए हिंसा, देश भर में दिखाई दे रहा असर : बृजभूषण शरण सिंह