जयपुर में 2 बदमाशों ने एक वकील के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 2 बदमाश हाथों में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लेकर कार के पास पहुंचे। फिर उन्होंने कार पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और आग लगा दी। जैसे ही कार में आग लगी और धमाका हुआ, दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। दरअसल, वारदात गुरुवार देर रात खोह नागोरियां थाना इलाके के गोविंद नगर इलाके में हुई। खोह नागोरियां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बदमाशों ने कार में लगाई आग
खोह नागोरियां के गोविंद नगर में रहने वाले एडवोकेट मनीष शर्मा (48) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मनीष शर्मा ने बताया कि वे गोविंद नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं और हर दिन की तरह गुरुवार रात को भी उन्होंने अपनी कार घर के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी।
आग बुझाने का प्रयास किया
देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए तो देखा कि उनकी खड़ी कार से आग की लपटें उठ रही थीं। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही खोह नागोरियन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी।
पुरानी रंजिश के चलते जलाई कार
मनीष का आरोप है कि यह घटना उनके पड़ोसी बिहारीलाल बैरवा और उनके दो बेटों ने की होगी। उन्होंने बताया कि बिहारीलाल और उनके बेटे पहले से ही उनसे रंजिश रखते हैं और पहले भी कई बार उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर चुके हैं।
You may also like
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार, दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड ⑅
चाची गीता से प्रेम करता था तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा जानिए पूरी खबर ⑅
कूलिंग और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी खामियों से जुंझ रही राजस्थान की एम्बुलेंस, लीक फुटेज में सामने आई बड़ी खामियां
इटावा में पत्नी और किरायेदार ने मिलकर की इंजीनियर की हत्या
महाराष्ट्र में इंस्टाग्राम विवाद के चलते नाबालिग की हत्या