धौलपुर से नोएडा जाने वालों के लिए खुशखबरी है। रविवार से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने धौलपुर वासियों के लिए नोएडा के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस सेवा धौलपुर से सुबह 4:30 बजे रवाना होगी। यह बस सैंया, आगरा, कुबेरपुर, मथुरा कट और परीचौक होते हुए नोएडा जाएगी।
धौलपुर से नोएडा का समय
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धौलपुर से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर बस 5:20 बजे सैंया, 6:00 बजे आगरा, 7:00 बजे कुबेरपुर, 7:50 बजे मथुरा कट और 9:30 बजे परीचौक पहुँचेगी। नोएडा पहुँचने का समय सुबह 10:00 बजे निर्धारित किया गया है।
नोएडा से धौलपुर का समय
वापसी के लिए बस सुबह 11 बजे नोएडा से रवाना होगी। यह 11:30 बजे परीचौक, दोपहर 2:00 बजे कुबेरपुर और दोपहर 3 बजे आगरा पहुँचेगी। बस शाम 4.15 बजे आगरा से धौलपुर के लिए रवाना होगी। बस यात्रा शुरू होने से शहर के लोगों को सुविधा होगी। इससे उन्हें धौलपुर से नोएडा के लिए सीधी सेवा उपलब्ध हो जाएगी।
You may also like
बस 5 काजू रोजˈ रात को… 6 दिन में जो होगा वो जानकर आप भी शुरू कर देंगे ये आदत
दिव्यांग महिला की प्रेरणादायक कहानी: स्विगी डिलीवरी गर्ल ने जीती सबका दिल
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसोंˈ दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं हो रहे? हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब, तेज हुई हलचल
वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ें, बांग्लादेशी-रोहिंग्या के नाम निकालें, शिवसेना ने की चुनाव आयोग से बड़ी डिमांड