Top News
Next Story
Newszop

Kota रेलवे की टू इन वन ट्रेन जल्द ही पटरी पर आएगी, यात्रियों को मिलेगी राहत

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क , कोटा रेलवे अब एक आैर नई तरह की ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह भारत में ऐसी पहली ट्रेन होगी, जिसमें यात्री आैर माल का एक साथ परिवहन हो सकेगा। ट्रेन के नीचे का हिस्सा मालगाड़ी की तरह होगा। ऊपर के हिस्से में यात्री बैठेंगे। रेलवे की यह टू इन वन ट्रेन शीघ्र पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे की अभी चल रही डबल डेकर ट्रेन के कोच में निचले व ऊपरी हिस्से में यात्री ही होते हैं। अब कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में तैयार की जा रही नई डबल डेकर कोच अपडेट है। इसके निचले हिस्से में ‘मालगाड़ी’ तथा ऊपरी हिस्से में ‘सवारी गाड़ी’ रहेगी। बैली फ्रेट कॉन्सेप्ट के तहत चलाई जाने वाली इन ट्रेनों की ट्रॉयल जल्द होने वाली है।

ट्रॉयल कोटा रेल मंडल में संभव : कोटा रेल मंडल के ट्रैक पर वंदेभारत, मेट्रो वंदेभारत, डबल डेकर कोच, एलएचबी कोच आदि की 20 से अधिक बार ट्रॉयल हो चुकी है। नई टू इन वन ट्रेन भी ट्रॉयल के लिए कोटा आ सकता है।

कोच : 46 यात्री बैठ सकेंगे, 6 टन माल का लदान

टू इन वन डबल डेकर ट्रेन के कोच के ऊपरी हिस्से में 46 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। नीचे के िहस्से में 6 टन तक माल रखा जा सकेगा। इस ट्रेन को तैयार करने से पहले कोच के तीन डिजाइन बनाए थे। इनमें से एक फाइनल हुआ है। ऐसे 20 कोच की ट्रेन लगभग बन चुकी है। एक कोच के बनाने पर 2.70 करोड़ रुपए तक खर्चा आ रहा है।

कोटा. रेलवे की टू इन वन डबल डेकर ट्रेन। कपूरथला कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे कोच की डिजाइन।

Loving Newspoint? Download the app now