जयपुर में एक रेस्टोरेंट मालिक और उसके दोस्त के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने अपने आईकार्ड दिखाने के साथ ही खुद को एनआईए अधिकारी होने का दावा किया। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छोड़ने के बदले 3 करोड़ रुपए की मांग की। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने के बाद पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक ने जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया- शिव नगर, सांगानेर निवासी प्रभुमल चौधरी उर्फ पीएन डूडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिसमें उसने बताया- 28 जून को शाम करीब 5 बजे वह मालवीय नगर गौरव टावर स्थित अपने रेस्टोरेंट हब फोर्टी पर बैठा था। उसके दोस्त मुकेश रणवा ने उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल की। उसने उसे मिलने के लिए पास ही स्थित एक शोरूम पर बुलाया। रेस्टोरेंट मालिक प्रभुमल मिलने गया तो मुकेश और उसके साथियों ने उसे जबरन कार में डाल लिया। मारपीट कर प्रभुमल से उसके दोस्त सुशील के बारे में पूछा। प्रभुमल के कॉल करने पर सुशील ने बताया कि वह फाइव स्टार होटल में है। होटल पहुंचने के बाद सुशील को भी जबरन कार में डालकर अगवा कर लिया गया।
एनआईए की आईडी और फाइल दिखाई
रेस्टोरेंट मालिक प्रभुमल और उसके दोस्त ने सुशील का अपहरण कर लिया और अजमेर रोड पर निकल गए। रास्ते में उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल और अन्य सामान छीन लिया। उन्होंने उसके मुंह पर काला कपड़ा बांध दिया और हाथ रस्सी से बांध दिए। वे उसे करीब 3 घंटे तक अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर घुमाते रहे। इस दौरान उन्होंने अपने आईडी कार्ड दिखाए और खुद को एनआईए अधिकारी बताया। एनआईए की फाइलें भी दिखाईं। आईडी में उनके नाम जितेंद्र सिंह, विधादत्त, अनिल, आमदेव और मनोज कुमार लिखे थे। मारपीट करने के बाद दोनों से कुछ फॉर्म भरवाए और खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए।
वे खेतों में भाग गए
अपहरणकर्ताओं ने दोनों को छोड़ने के बदले 3 करोड़ रुपए मांगे। प्रभुमल और सुशील ने 50 लाख रुपए मांगे। डील फाइनल होने के बाद दोनों ने पैसे लेने के लिए अपने मोबाइल फोन मांगे। इस पर वे भीलवाड़ा में हाइवे स्थित एक होटल में ले गए और मोबाइल दे दिए। मोबाइल चालू होते ही रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने लगे। परिजन पुलिस को सूचना दे ही रहे थे कि मौका मिलते ही प्रभुमल और सुशील खेतों में भाग गए। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने के बाद उन्हें फोन पर केस दर्ज कराने की धमकी दी गई। परिचित से मदद लेकर पीड़ित जयपुर पहुंचा और जवाहर सर्किल थाने में पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
You may also like
मोदीपुरम में नमो भारत के डिपो पर तीव्र गति से कार्य जारी, मेट्रो स्टेशन भी हो रहा तैयार
केजरीवाल के ऐलान पर कांग्रेस का जवाब, 'बिहार में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं'
भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : पीएम मोदी
इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम और मिसाइलों समेत 1.05 लाख करोड़ की स्वदेशी खरीद योजना को मंजूरी
दिल्ली में दोहरे मर्डर से सनसनी! नौकर ने क्यों काटे मालकिन और बेटे के गले? जानें हैरान कर देने वाली वजह