Next Story
Newszop

स्टेशनों पर यात्री सुविधा को लेकर रेलवे जीएम का बड़ा एलान, 4 या अधिक ट्रेन रुकने वाले स्टेशनों पर लगाए जाए कोच इंडिकेटर्स और लिफ्ट

Send Push

राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में फैले उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर जीएम अमिताभ ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत उप रेलवे के उन स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बॉक्स यानी कोच इंडिकेटर लगाए जाएंगे, जहां 4 से ज्यादा ट्रेनें रुकती हैं। वहीं, जिन स्टेशनों पर बिजली के तार (ओएचई) ऊंचे हैं। इसके चलते वहां ऊंचे पुल (एफओबी) बनाए गए हैं। उन स्टेशनों पर लिफ्ट लगाई जाएंगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में जीएम अमिताभ ने एक बैठक में स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए थे। 

इसमें वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा करने और इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद निर्देश जारी किए गए कि जिन स्टेशनों से 4 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं, वहां यात्रियों के लिए कोच इंडिकेशन बॉक्स लगाए जाएं, ताकि यात्रियों को ट्रेन आने से पहले अपने कोच की स्थिति का पता चल सके और भीड़ होने पर भगदड़ न मचे। वहीं, बुजुर्ग और महिला यात्रियों को ट्रैक से ऊपर ओएचई (बिजली के तार) ऊंची होने के कारण ऊंचाई पर बने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर चढ़ने में परेशानी होती है। इसे देखते हुए जिन स्टेशनों पर ओएचई ऊंची होने के कारण फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) ऊंचाई पर बने हैं, वहां लिफ्ट लगाई जाएंगी। इसके लिए स्टेशनों पर यात्री भार का विश्लेषण कर लिफ्टों की संख्या तय की जाएगी।

जयपुर समेत चारों मंडलों के 102 स्टेशन होंगे शामिल
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों के 102 स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बॉक्स लगाए जाएंगे। इसमें अजमेर मंडल के 14, बीकानेर के 26, जयपुर के 33 और जोधपुर मंडल के 29 स्टेशनों पर 8.95 लाख रुपए की लागत के कोच इंडिकेशन बॉक्स लगाए जाएंगे। इसके लिए पीसीसीएम डॉ. सीमा शर्मा के निर्देश पर सीसीएम (पीएस-पीएम) धीरूमल, डिप्टी सीसीएम मुकेश सैनी चारों मंडलों में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now