क्रिकेटर यश दयाल के ख़िलाफ़ एक महिला के यौन उत्पीड़न के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है.
यश दयाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं.
यश दयाल के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत रविवार (छह जुलाई) को मामला दर्ज किया गया.
यश दयाल ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, यह कार्रवाई तब की गई जब 21 जून को एक महिला ने आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी.
महिला ने आरोप लगाया कि जिस क्रिकेटर के साथ वह पांच साल से रिश्ते में थीं उन्होंने उनका उत्पीड़न किया.
एफ़आईआर के मुताबिक़ महिला ने कहा, "इस मामले की वजह से मैं लंबे समय तक डिप्रेशन में रही. मैं सिर्फ़ न्याय की मांग कर रही हूं."
- किसी को नहीं बताया, मेरी बड़ी बहन कैंसर से जूझ रही हैं- आकाश दीप
- शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने ऐसा क्या किया कि एजबेस्टन का इतिहास बदल गया
- टेम्बा बवूमा की कामयाबी और दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम में कोटा नीति
एफ़आईआर के मुताबिक़, महिला ने यश दयाल पर 'शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न' का आरोप लगाया है.
पीटीआई के मुताबिक़ 27 जून को युवती इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन गई और वहां लिखित शिकायत दर्ज कराई.
इसमें शिकायतकर्ता की ओर से कहा गया है, "वो यश दयाल के साथ पांच साल से रिश्ते में थीं और उन्होंने (यश दयाल ने) लगातार शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाए. इस मामले की वजह से मैं लंबे समय तक डिप्रेशन में रही. मैं सिर्फ़ न्याय की मांग कर रही हूं."
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक सिंह ने कहा, "थाना इंदिरापुरम में एक युवती के द्वारा शिकायत दी गई कि एक क्रिकेटर के द्वारा उनको शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है."
अभिषेक सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 69 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.
पीटीआई ने ट्रांस हिंडन डीसीपी निमिश पाटिल के हवाले से कहा कि युवती ने साक्ष्य के तौर पर मोबाइल कॉल्स, चैट्स, स्क्रीन शॉट और वीडियो कॉल्स की जानकारी मुहैया कराई और इनके आधार पर ही मामला दर्ज किया गया.
निमिश पाटिल ने बताया कि युवती और क्रिकेटर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और दोनों का बयान दर्ज किया जाएगा.
युवती की ओर से क्या कहा गया है?इस संबंध में युवती ने 25 जून को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.
शिकायत के अनुसार, "उस व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया. शिकायतकर्ता को अपने परिवार से मिलवाकर बहू की तरह पेश किया गया, जिससे उन्होंने पूरी तरह विश्वास कर लिया. जब शिकायतकर्ता ने धोखा महसूस किया और विरोध किया तो शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न किया गया."
शिकायत के अनुसार, "14 जून को शिकायतकर्ता ने महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया लेकिन पुलिस स्टेशन में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई. शिकायतकर्ता आर्थिक और सामाजिक रूप से असहाय है इसलिए मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे न्याय की मांग कर रही हैं."
पुलिस ने बीएनएस की जिस धारा 69 के तहत एफ़आईआर दर्ज की है, उसमें दोषी पाए जाने पर अभियुक्त को 10 साल तक की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान है.

यश दयाल कुछ सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं.
आईपीएल 2024 में तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बनने का मौक़ा मिला.
2024 में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन के बाद यश दयाल को बीते साल बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए टीम इंडिया में चुना गया. हालांकि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
27 साल के यश दयाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं.
यश दयाल ने उत्तर प्रदेश की ओर से 2018 में रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया. इसी साल यश दयाल ने लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू किया.
यश दयाल ने अभी तक 27 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 84 विकेट हासिल किए हैं.
यश दयाल ने 23 लिस्ट ए मैच खेले हैं और 36 विकेट लिए हैं. वहीं उन्होंने 71 टी20 मैच खेलते हुए 66 विकेट हासिल किए हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- शुभमन गिल की इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली से तुलना कितनी है सही
- विजय माल्या भारत लौटने और ख़ुद को भगोड़ा कहे जाने के बारे में क्या बोले?
- रजत पाटीदार : कोहली की चमक के बीच अलग से चमकने वाला कप्तान
You may also like
मसीही समाज पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में मूल निवासी संघ ने रैली निकाली
ननिहाल से लौटे भगवान जगन्नाथ, जगह जगह हुआ स्वागत
ज्ञानश्री विद्यालय ने मेधावियों को किया सम्मानित
मूंग क्रय केंद्रों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी सख्त, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में ढाका को जमानत नहीं