धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स के शशांक सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा। मयंक यादव की तेज़ गेंद को शशांक ने इतना ज़बरदस्त तरीके से फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ा कि गेंद स्टेडियम की छत को टकराकर स्टेडियम के बाहर चली गई। उनकी इस छोटी लेकिन विस्फोटक पारी (33 रन, 15 गेंद) ने पंजाब को एक मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया और दर्शकों को रोमांच से भर दिया। आईपीएल 2025 के धर्मशाला स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शशांक सिंह ने अपनी बल्लेबाज़ी से मैच में जान फूंक दी। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव के खिलाफ उन्होंने ऐसा छक्का जड़ा, जो सीधे स्टेडियम की छत से टकराक स्टेडियम के बाहर जा गिरा। यह शॉट फाइन लेग के ऊपर से लगाया गया और पूरी तरह टाइमिंग और ताक़त का नमूना था। शशांक ने 15 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे। VIDEO: Fetch that one from the mountainsShashankSingh lights up Dharamsala with a monstrous six. Power-hitting at it39;s finest Watch the LIVE action in BHOJPURI https://t.co/Iz9KWvDwyp IPLRace2Playoffs PBKSvLSG | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star… pic.twitter.com/C24qxSp4lE mdash; Star Sports (StarSportsIndia) May 4, 2025 पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी इस मैच में पूरी तरह हावी रही। टीम ने कुल 16 छक्के लगाए, जिनमें से 13 तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ आए। मयंक यादव के लिए यह मुकाबला बेहद खराब रहा। उन्होंने अपने चार ओवर में 60 रन लुटा दिए, जिसमें छह छक्के शामिल थे। लखनऊ की टीम को अब 237 रन के इस विशाल लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाज़ों से खास प्रदर्शन की उम्मीद है। लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका फॉर्म चिंता का विषय रहा है। ऐसे में पंजाब के लिए यह स्कोर जीत की ओर एक बड़ा क़दम साबित हो सकता है। टीमें इस मैच के लिए पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यान्सेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: विजयकुमार वैश्यक, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट। लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव। लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्स: रवि बिश्नोई, मिशेल मार्श, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शाहबाज़ अहमद।
You may also like
3000 साल आगे की दुनिया देखकर लौटा शख्स! बताया कि पृथ्वी कैसी दिखेगी, साक्ष्य भी प्रस्तुत किये⌄ “ ˛
UPSSSC VDO NEW VACANCY 05: ग्राम विकास अधिकारी के 4000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 1वीं पास योग्यता ˠ
KVS Admission 05 : केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं बच्चों का एडमिशन, तो रखें यह सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, देखें लिस्ट ˠ
सीवान में एक साथ तीन बच्चों का जन्म, परिवार में खुशी का माहौल
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का कारण बताया