Southern Brave vs Northern Superchargers Dream11 Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला बुधवार, 13 अगस्त को सदर्न ब्रेव और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच द रोज बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप हैरी ब्रूक को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं और एक विस्फोटक इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। गौरतलब है कि ये इंग्लिश खिलाड़ी 154 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 3 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 150.25 की स्ट्राइक रेट से 3,594 रन बनाए। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप जेम्स विंस या माइकल ब्रेसवेल का चुनाव कर सकते हो।
SOB vs NOS: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - बुधवार, 13 अगस्त 2025 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - द रोज बाउल, साउथेम्प्टन
The Rose Bowl, Southampton Pitch Report
द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक बेहद ही रोमांचक और हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। बता दें कि द हंड्रेड 2025 में यहां अब तक एक ही मुकाबला खेला गया है जिसमें 181 बॉल का खेल हुआ और 215 रन बने और 8 विकेट गिरे।
गौरतलब है कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली रन डिफेंड करने का फैसला कर सकती है और ऐसा करते हुए यहां 18 टी20 इंटरनेशनल में से 13 मैच जीते गए हैं। बता दें कि साउथेम्प्टन के मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 170 रन रहा है। वहीं यहां सर्वाधिक T2OI स्कोर 248/3 है जो कि इंग्लैंड मेंस ने वेस्टइंडीज मेंस के खिलाफ साल 2025 में बनाया है।
SOB vs NOS Head To Head Record
कुल - 04 सदर्न ब्रेव - 01 नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स - 03
SOB vs NOS: Where to Watch?
ह हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Sony Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं आप SonyLiv app और Fancode app पर भी ये मैच इन्जॉय कर सकते हैं।
SOB vs NOS Dream11 Team
विकेटकीपर - लॉरी इवांस बल्लेबाज - जेम्स विंस (उपकप्तान), जेसन रॉय, जैक क्रॉली, ल्यूस डू प्लूय, हैरी ब्रूक (कप्तान) ऑलराउंडर - माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, जेम्स कोल्स गेंदबाज़ - आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर।
Southern Brave vs Northern Superchargers Probable Playing XI
Southern Brave Probable Playing XI : ल्यूस डू प्लूय, जेम्स विंस (कप्तान), जेसन रॉय, जेम्स कोल्स, लॉरी इवांस (विकेटकीपर), हिल्टन कार्टराइट, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवरटन, टाइमल मिल्स, जोफ्रा आर्चर।
Northern Superchargers Probable Playing XI: जैक क्रॉली, डेविड मालन, माइकल पेपर (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक (कप्तान), डैन लॉरेंस, डेविड मिलर, मिचेल सेंटनर, टॉम लॉज़, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, पैट ब्राउन।
SOB vs NOS Dream11 Prediction, SOB vs NOS Dream11 Team, Southern Brave vs Northern Superchargers Fantasy Team, Fantasy Cricket Tips, The Hundred 2025, SOB vs NOS Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Southern Brave vs Northern Superchargers
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
You may also like
रात को पति से बोली पत्नी- अब सो जाओ ना, फिर अपने आशिक को मिलाया फोन, कहा- आ जाओ वह सो गए हैं
स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर तीन दिन प्रताप गौरव केन्द्र के शुल्क में रहेगी छूट
डानकुनी में शुभेंदु को दिखाए काले झंडे, शुभेंदु ने किया पलटवार
जूनियर पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन डिवीजन 'सी' में केरल, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़ और गोआन्स की जीत
हलषष्ठी में सगरी बनाकर होगी पूजा, महिलाएं रखेंगी व्रत