
आईसीसी महिला वनडेवर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हरमनप्रीत कौर का lsquo;स्टेयर गेम सोशल मीडिया पर छा गया है। मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाज़ की उकसाने की कोशिश पर भारतीय कप्तान ने बिना एक पल झपके उनकोदेखा और अपनी कूलनेस से सबका दिल जीत लिया। इस वीडियो को फैंस ने जमकर शेयर किया और देखते ही देखते वायरल भी हो गई।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (5 अक्टूबर) को खेले जा रहे 6वें मुकाबले में हरमनप्रीत कौर का एक ऑन-फील्ड मोमेंट सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज़ नाशरा संधुने भारतीय कप्तान को भड़काने की कोशिश की, लेकिन हरमनप्रीत ने शांत भाव से मैदान पर खड़े होकर उनकीओर एक तीखी नज़र डाली, जो फैंस के बीच वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हरमनप्रीत किसी भी तरह के मानसिक खेल में नहीं फंसीं।
VIDEO:
View this post on InstagramA post shared by Kartik Kavta (@kricket_with_kartik)
हालांकि, 25वें ओवर में हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें डायना बेगनेविकेटकीपर सिद्रा नवाज़ के हाथोंकैच आउट कराया।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 31 रन और मध्य ओवर में हरलीन देओल ने 46 रन, वहींजेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन की पारी खेली। अंत में ऋचा घोष ने सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 35 रन ठोककर स्कोर 247 तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की ओर से डायना बेग सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने 2-2 विकेट लिए, जबकि नाशरा संधू और रमीन शमीम को 1-1 सफलता मिली।
प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (डब्ल्यू), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल
You may also like
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है?` अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
विदेशी छात्रों को अमेरिका से बेदखल करके ही मानेंगे ट्रंप, एडमिशन को लेकर ले आए ये नया 'फरमान'
(अपडेट) मप्रः मुख्यमंत्री सोमवार को जबलपुर में करेंगे दो महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण
अनूपपुर: जिले की 3 नगर परिषद गठन नियम विरूद्ध संविलियन, कार्रवाई पत्राचार तक सीमित
भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम : रेखा गुप्ता