
राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स(PBKS) को बड़ा झटका लगा है। टीम के असिस्टेंट कोच जेम्स होप्स(James Hopes) ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टॉइनिस(Marcus Stoinis) और जोश इंग्लिस(Josh Inglis) अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। दोनों अगले हफ्ते टीम से जुड़ सकते हैं। हालांकि कोच को टीम की बेंच स्ट्रेंथ पर पूरा भरोसा है।