
Haris Rauf Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का पांचवां मुकाबला गुरुवार, 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाकर कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अगर हारिस रऊफ तीन विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो वो टी20 एशिया कप में अपने 17 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (11 मैचों में 16 विकेट) को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। हारिस के पास सिर्फ 10 मैचों में ये कारनामा करने का मौका है।
जान लें कि फिलहाल हारिस 9 मैचों में 14 विकेट के साथ इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान (11 मैचों में 14 विकेट) और भारत के हार्दिक पांड्या (13 मैचों में 14 विकेट) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अगर हारिस रऊफ दुबई के मैदान पर बांग्लादेश का सिर्फ एक विकेट भी चटकाते हैं तो वो भी वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 131 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा को पछाड़ते हुए इस फॉर्मेट के आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का महारिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है जिन्होंने 103 टी20I मैचों में 172 विकेट चटकाए हैं।
बात करें अगर टी20 एशिया कप 2025 में हारिस रऊफ के प्रदर्शन की तो उन्होंने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए 3 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर ये खास रिकॉर्ड बना पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान का पूरा स्क्वाड: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, खुशदिल शाह, हसन नवाज।
You may also like
Asia Cup 2025 Super Fours Match-5th: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर को दी बड़ी सौगात : बांसवाड़ा से बीकानेर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
Asia Cup 2025 Super Fours Match-5th: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
सीजीटीएन सर्वेः चीनी आधुनिकीकरण के लिए शिनच्यांग मॉडल निर्मित करें
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करीबी दोस्त फिरोज खान को किया याद, बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की फोटो