Next Story
Newszop

ENG vs IND 5th Test: Oval Test में धमाल मचा सकते हैं ये 3 इंग्लिश खिलाड़ी, Team India के लिए होंगे सबसे बड़ा खतरा

Send Push
image

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम जो कि ओवल टेस्ट में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाकर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।

जो रूट (Joe Root)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर इंग्लिश टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट का नाम रखा है जो कि मौजूदा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए 4 मैचों की 7 इनिंग में 2 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 67.16 की औसत से 403 रन ठोक चुके हैं। गौरतलब है कि ये इंग्लिश खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज़ है जिन्होंने 157 मैचों की 286 पारियों में 13,409 रन बनाते हुए ये कारनामा किया।

बेन डकेट (Ben Duckett)

हमारी लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट हैं जो कि अपने दम पर मैच का रूख मोड़ने की ताकत रखते हैं। ये बाएं हाथ का विस्फोटक बैटर मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक इंग्लैंड के लिए 4 मैचों की 7 इनिंग में एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 52.14 की औसत से 365 रन बना चुका है। ये भी जान लीजिए कि 30 वर्षीय डकेट के पास 160 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 30 सेंचुरी और 53 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 11,314 रन बनाए। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।

गस एटकिंसन (Gus Atkinson)

हमारी लिस्ट में एक इंग्लिश तेज गेंदबाज़ भी शामिल है जो कि 27 वर्षीय गस एटकिंसन हैं। ये दाएं हाथ का बॉलर 12 टेस्ट की 23 इनिंग में 55 विकेट चटका चुका है, वहीं टेस्ट इंटरनेशनल में एटकिंसन के नाम 23.46 की औसत से 352 रन भी दर्ज हैं। गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में एटकिंसन का बेस्ट स्कोर 118 रन रहा है जो कि उन्होंनेसाल 2024 में लॉर्ड्स के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए बनाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

एटकिंसन अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही इंग्लिश टीम के लिए योगदान कर सकते हैं, यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।

Loving Newspoint? Download the app now