
Rahul TewatiaAll-Time IPL XI: गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी। तेवतिया ने अपनी टीम में कई बड़े नामों को शामिल किया, जबकि कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। उनकी टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार्स ओपनिंग करेंगे। एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या को तेवतिया ने फिनिशिंग रोल के लिए चुना।
आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाकर रातों-रात सुर्खियां बटोरी थीं। उसी सीज़न से वह आईपीएल में बतौर मैच फिनिशर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। अब गुजरात टाइटंस के स्टार प्लेयर बन चुके तेवतिया ने क्रिकट्रैकर से बातचीत के दौरान अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है।
तेवतिया ने ओपनिंग के लिए दो दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ों रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना। जहां कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं रोहित मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब दिला चुके हैं। तीसरे नंबर पर उन्होंने #39;मिस्टर आईपीएल#39; सुरेश रैना को जगह दी।
मिडिल ऑर्डर में तेवतिया ने युवराज सिंह और एबी डिविलियर्स जैसे मैच-विनर्स को शामिल किया। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और कप्तान की भूमिका में उन्होंने एमएस धोनी को चुना। धोनी के साथ फिनिशिंग डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए हार्दिक पंड्या को भी टीम का हिस्सा बनाया गया।
गेंदबाज़ी विभाग में तेवतिया ने दो स्पिनर्स अफगानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज़ के सुनील नरेन को शामिल किया। तेज़ गेंदबाज़ी अटैक की जिम्मेदारी भारत के जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को सौंपी गई।
दिलचस्प बात यह रही कि तेवतिया की इस टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेलऔर ड्वेन ब्रावो जैसे कई बड़े नामों को जगह नहीं मिल पाई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreराहुल तेवतिया की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
You may also like
सगी मां पर डोल` गया बेटे का दिल, शराब का चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!
इन्होंने रेप किया... कोर्ट में वकील का नाम सुनते ही बोली नाबालिग, ऑफिस के 'कांड' की बता दी सच्चाई
दीमक से परेशान हैं?` मात्र 10 रुपये में बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
बाजार की दवा नहीं` ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर रूसी जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान
अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाए रखने के लिए आगे बढ़कर लड़ना होगा: चंपई सोरेन