
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की नौ मैच में यह सातवीं बार है औऱ टीम की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।
हार के बाद धोनी ने कहा कि हम मिडल ओवर्स में रन नहीं बना पा रहे हैं और हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है और साथ ही टीम में बदलाव का कारण अधिकतर खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन ना करना बताया।
धोनी ने कहा, हम लगातार विकेट गंवाते रहे, लेकिन पहली पारी में पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी इसलिए 155 का स्कोर काफ़ी कम था। हम दूसरी पारी में पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और हमारे स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी भी लेकिन हमनें 15-20 रन कम बनाए। उन्होंने (ब्रेविस) बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की, हम मिडिल ओवर्स में हम अधिक रन नहीं बना पा रहे हैं वो एक ऐसी चीज में जिसमें हमें सुधार करने की ज़रूरत है। इस तरह के टूर्नामेंट में जब बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में अगर ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ता है। मैं नहीं कह रहा कि हमेशा 180-200 रन बने, लेकिन आपको परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हुए स्कोर बनाना चाहिए।rdquo;
You may also like
PNB Launches 'Nirman 2025' Campaign: Zero Processing and Documentation Fees on Loans
8th Pay Commission: गठन से पहले NC-JCM ने पेश किया कॉमन मेमोरेंडम, जानें मुख्य मांगें
साइकिल पर वाशिंग पाउडर बेचकर बना डाली 4000 करोड़ की कंपनी, आज भी इस्तेमाल करते हैं लोग ⤙
बेटी की शादी के लिए घरवाले ढूंढ़ रहे थे दामाद, पर लड़की ने किया कुछ ऐसा कि अब लानी पड़ेगी बहू ⤙
ईरान के सबसे बड़े कमर्शियल पोर्ट पर विस्फोट, लगभग 300 लोग घायल