
Harshit Rana Video: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) का 19वां मुकाबला बीते सोमवार, 11 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) और वेस्ट दिल्ली लायंस (West Delhi Lions) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जहां नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान और तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने एक बेहद ही तेज गेंद डालकर स्टंप्स के ऊपर रखी बेल्स के दो टुकड़े कर दिए। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नजारा वेस्ट दिल्ली लायंस की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। यहां हर्षित राणा अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे जिसकी आखिरी गेंद पर उन्होंने विपक्षी टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ आयुष दोसेजा को अपनी रफ्तार से चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड किया।
DPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि हर्षित राणा राउंड द विकेट से एक तेज तर्रार गेंद डालकरआयुष दोसेजा को क्लीन बोल्ड करके आउट करते हैं जिसके साथ ही मिडिल और लेग स्टंप के ऊपर रखीबेल्स भी दो हिस्सों में टूटकर नीचे गिर जातीहै। ये वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि ये विकेट चटकाने के बाद हर्षित राणा अपने हाथों से इशारा करते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ को पवेलियन जाने को कहते हैं जिस वज़ह से मैच के बाद उन पर मैच रेफरी द्वारा 10 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगाया जाता है।
The captain is leading from the front! North Delhi Strikers | West Delhi Lions | Harshit Rana | Nitish Rana | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Cricket pic.twitter.com/6nKzFC4kMz
mdash; Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 11, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें इस मुकाबले में हर्षित राणा के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट झटका। ये भी जान लीजिए कि DPL 2025 के 19वें मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली के कप्तान हर्षित राणा ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन जोड़े। इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना सकी, जिस वज़ह से वो ये मुकाबला 11 रनों से हार गए।
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना