
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सोमवार (28 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हुए मुकाबले में 175 की स्ट्राईक रेट से 40 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छ्क्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान यशस्वी ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं।
यशस्वी बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जायसवाल ने 62 पारियों में यह कारनामा किया है, वहीं तेंदुलकर ने इसके लिए 63 पारियां खेली थी।
आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन (बतौर भारतीय)
57 पारी: ऋतुराज गायकवाड़
60 पारी: केएल राहुल
62 पारी: यशस्वी जयसवाल
63 पारी: सचिन तेंदुलकर
64 पारी: ऋषभ पंत
68 पारी: गौतम गंभीर
बता दें कि यशस्वी मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 10 पारियों में 47.33 की औसत से 426 रन बनाए हैं। शुरूआती मुकाबलों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था और उन्होंने पहले पांच मैच में 107 रन बनाए थे और आखिरी पांच मैच में 319 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन औऱ जोस बटलर ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें यशस्वी के अलावा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन की एतेहासिल पारी खेली।
You may also like
Land Rover Classic Unveils Defender V8 Soft Top with Bespoke Options and Powerful V8 Engine
बहुत कुछ बताता है अंगूठे पर बना आधा चाँद, जानिए क्या संकेत देता है ये …, ⤙
क्या Anrich Nortje का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Kuldeep Yadav? DC vs KKR मैच में चटकाने होंगे इतने विकेट
उत्तराखंड: मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली रवाना, बुधवार को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
रानी दियारा और टपुआ दियारा में गंगा नदी का कटाव जारी, एमएलसी ने लिया जायजा