
लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास शनिवार (19 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अगर 1 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे।
बतौर वेस्टइंडीज क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल ने ही यह कारनामा किया है। बता दें पूरन ने टी-20 में 391 मैच की 365 पारियों में 29.50 की औसत से 8999 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 55 अर्धशतक शामिल है।
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 7 मैचों मे 59.50 की औसत से 357 रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं, जिनके बल्ले से छह मैच में 54.83 की औसत से रन आए हैं।
You may also like
Bareilly News: बरेली में तेंदुआ ने किसान पर हमला किया, वन विभाग ने पिंजरा और ड्रोन कैमरा लगवाया
विश्व हिंदू परिषद ने की बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग
सीएम भजनलाल शर्मा का सीकर दौरे में सुरक्षा की चूक ! दिखाए काले झंडे, काफिला में सांड भी घुसा
संजौली मस्जिद के मालिकाना हक के कागज और नक्शा नहीं दे पाया वक्फ बोर्ड, अब 3 मई तक का समय
पत्नी और बेटियों को जिंदा जलाने के मामले में दोषी पति को फांसी, सास को उम्रकैद, कटिहार कोर्ट ने सुनाया फैसला