
Yuzvendra Chahal Re-Signed Northamptonshire: भारत के लेग स्पिनरयुजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लिश की काउंटी टीम नॉर्थैम्पटनशर का भरोसा जीता है। अब एक बार फिर फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 2026 सीजन के लिए साइन किया है। चहल का यह लगातार तीसरा साल होगा, जहां वह काउंटी चैम्पियनशिप और वन-डे कप में टीम का हिस्सा बनेंगे।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इंग्लिश काउंटी टीम नॉर्थैम्पटनशर ने एक बार फिर से अपने साथ जोड़ लिया है। यह लगातार तीसरा सीजन होगा जब चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। वे 2026 सीजन के दूसरे हाफ में काउंटी चैम्पियनशिप और मेट्रो बैंक वन-डे कप में खेलेंगे। पिछले खेले गए दो सीजन में चहल ने कुल 31 विकेट चटकाए हैं।
चहल के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ हैरी कॉनवे को भी ओवरसीज़ प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। कॉनवे ने पिछले सीजन में सिर्फ 4 मैचों में 20 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था और इस बार भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
नॉर्थैम्पटनशर के हेड कोच डैरेन लेहमन ने चहल की जमकर तारीफ करते हुए कहा, युज़ी इस टीम के लिए शानदार एसेट हैं। उनका रिकॉर्ड अपने आप में सब कुछ कह देता है। उन्हें दोबारा टीम में पाकर खुशी है। युवा स्पिनर्स के लिए भी उनका साथ सीखने का बेहतरीन मौका होगा।rdquo;
View this post on InstagramA post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि चहल ने भारत के लिए आखिरी मैच अगस्त 2023 में खेला था। भले ही फिलहाल वे टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं और उनसे आगे कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर्स को प्राथमिकता मिल रही है, लेकिन आईपीएल में उनकी गेंदबाज़ी आज भी धाकड़ साबित होती है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 72 वनडे में 121 विकेट और 80 टी20 में 96 विकेट चटकाए हैं।
You may also like
आस्था-उल्लास के लहरों पर सवार हो निकली गोरक्षपीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज
सम्मान और संस्कृति का संगम बना विन्ध्य महोत्सव का आखिरी दिन
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम