Next Story
Newszop

Ben Stokes ने की महान गैरी सोबर्स और जैक कैलिस की बराबरी, 148 साल में ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने

Send Push
India vs England 4th Test: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes)  ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह स्टोक्स के करियर का 14वां औऱ 2023 के बाद पहला टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।  ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान इंग्लैंड के 148 साल के टेस्ट इतिहास में स्टोक्स पहले कप्तान हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में पारी में पांच विकेट लिए हैं औऱ शतक भी जड़ा है। इससे पहले बतौर कप्तान यह कारनामा वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन, गैरी सोबर्स और पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद और इमरान खान ने ही यह कारनामा किया था।  Captains with a century and 5 Wicket haul in the same Test match :- Denis Atkinson v AUS, 1955 Garry Sobers v ENG, 1966 Mushtaq Mohammad v WI, 1977 Imran Khan v IND, 1983 Ben Stokes v IND, 2025* pic.twitter.com/2NM4Ygy8z0 — All Cricket Records (@Cric_records45) July 26, 2025 ऐसा करने वाले चौथे इंग्लिश क्रिकेटर वह इंग्लैंड के चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में पारी में 5 विकेट लेने के साथ शतक जड़ा है। उनसे पहले इयान बॉथम (5 बार), टॉनी ग्रैर और गस एटकिंसन ने ही यह मुकाम हासिल किया था।  Century & Five-wicket haul for England in a Test match: 5 - Ian Botham (as a player) 1 - Tony Greig (as a player) 1 - Gus Atkinson (as a player) 1* - (as a Captain) pic.twitter.com/b74t6YDPEp — All Cricket Records (@Cric_records45) July 26, 2025 ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर अपनी पारी के दौरान स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए। वह दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 या उससे ज्यादा रन और 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया है। उनसे पहले गैरी सोबर्स और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों ने ऐसा कमाल किया था।  Ben Stokes becomes just the third player in Test history to achieve the double of 7000+ runs and 200+ wickets pic.twitter.com/iZ9XWpkeJZ — CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 26, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइस पारी में उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपने 11000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए। 
Loving Newspoint? Download the app now