Harshal Patel Breaks Chahal Record: सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल(Harshal Patel) ने IPL इतिहास में नया कीर्तिमान बना दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 150 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज़ बन गए। हर्षल ने यह मुकाम सिर्फ 117 मैचों में हासिल किया, इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) के नाम था जिन्होंने 118 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
IPL 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए हर्षल पटेल ने इतिहास रच दिया। डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करने आए हर्षल ने 16वें ओवर में एक खास गेंद पर न सिर्फ सेट बल्लेबाज़ एडन मार्करम को बोल्ड किया, बल्कि इसी के साथ अपने IPL करियर का 150वां विकेट भी पूरा किया।
हर्षल ने क्रिज के बाहर से एक धीमा यॉर्कर फेंका, जो मिडल स्टंप पर बिल्कुल सटीक था। मार्करम इस गेंद को फुल टॉस समझकर बड़ा शॉट खेलने निकले, लेकिन गेंद ने धोखा दे दिया और सीधे स्टंप्स उड़ा दिए। मार्करम 61 रन बनाकर खेल रहे थे।
VIDEO:
Outfoxed the set batter completelyHarshalPatel delivers a perfect dipping yorker to knock over AidenMarkram, just as he was looking to guide LSG to a massive total in this must-win clash! Watch the LIVE action https://t.co/qihxZlIhqW IPLRace2Playoffs LSGvSRH |hellip; pic.twitter.com/ZZonBThEC6
mdash; Star Sports (StarSportsIndia) May 19, 2025इस विकेट के साथ हर्षल पटेल ने युजवेंद्र चहल (118 मैच) और जसप्रीत बुमराह (124 मैच) को पीछे छोड़ते हुए IPL में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए। इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार (138 मैच) और अमित मिश्रा (140 मैच) भी शामिल हैं।
150 विकेट सबसे कम मैचों में (भारतीय गेंदबाज़):
हर्षल पटेल ndash; 117 मैच युजवेंद्र चहल ndash; 118 मैच जसप्रीत बुमराह ndash; 124 मैच भुवनेश्वर कुमार ndash; 138 मैच अमित मिश्रा ndash; 140 मैच2025 के मेगा ऑक्शन में SRH ने हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने इस भरोसे को शानदार प्रदर्शन से सही साबित किया है। हर्षल पटेल हैदराबाद के लिए इस सीजन 11 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं।
You may also like
देवो के देव लिखेंगे 20 मई को इन 4 राशि वालों की बेहद सुनहरी किस्मत
गंधर्व कन्या का नृत्य देखकर इंद्र ने दिया था श्राप, इस वजह से रखा जाता है जया एकादशी का व्रत
Mission: Impossible के प्रशंसकों के लिए 7 बेहतरीन देसी फिल्में
चाय में माइक्रोप्लास्टिक का खतरा: जानें कैसे बचें
शहतूत के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके फायदे