भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार (31 जुलाई) को पहली पारी के दौरान खास रिकॉर्ड बना दिया। अपनी पारी का 11वां रन बनाते ही गिल ने बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गिल ने इस लिस्ट में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा है,जिन्होंने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए सीरीज में 732 रन बनाए थे। गिल अब इस मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन (810 रन) के नाम दर्ज है।
इसके अलावा वह बतौर कप्तान विदेशी सरजमीं पर भी बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गैरी सोबर्स (722 रन) को पछाड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं। सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही यह कारनामा किया था।
मौजूदा सीरीज में गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने पहले चार टेस्ट मैचों में चार शतक लगाए हैं।
#ENGvsIND
mdash; (@Shebas_10dulkar) July 31, 2025गौरतलब है कि इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।
You may also like
Israel-Hamas: राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर गाजा में गोलीबारी, 48 की मौत
iPhone Sales: Q3 में बंपर बिक्री! आईफोन ने बनाया रिकॉर्ड, Apple ने बेचे 3 अरब से ज्यादा फोन
लंपी रोग को लेकर अपडेट, केंद्र ने बताया 10 राज्यों के गोवंश संक्रमित, 28 करोड़ का हुआ टीकाकरण
भारत का चीनी उत्पादन सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ेगा, अगले सीजन में निर्यात 20 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, स्पीकर ने सदन में रचनात्मक संवाद की अपील की