पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने 60 के स्कोर पर ही अपने 4 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खो दिए। इमाम-उल-हक 9, अब्दुल्ला शफीक 6, शान मसूद 0 और सऊद शकील 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों ने दिन का बचा समय बिना विकेट के निकाला। बाबर और रिजवान के बीच अब तक 34 रन की साझेदारी हो चुकी है। बाबर आजम 49 और रिजवान 16 रन पर नाबाद हैं।
रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन की समाप्ति के समय पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 94 था। बाबर आजम 49 और मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान के पास फिलहाल 23 रन की बढ़त है। Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान ने पहली पारी में कप्तान शान मसूद के 87, सऊद शकील के 66, अब्दुल्ला शफीक के 57 और सलमान अली आगा के 45 रन की मदद से 333 रन बनाए थे। केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 7 विकेट लिए थे।
Article Source: IANSYou may also like
च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है
विदेश में पढ़ना है? सिर्फ कोर्स-यूनिवर्सिटी नहीं, एक बार इस चीज को लेकर भी कर लें रिसर्च, नहीं तो पछताएंगे!
सिवनीः जंगल, जंगलवालों की नज़र से श्रृंखला का अगला पोस्टर जारी
उज्जैन : एयर मार्शल सूरत सिंह ने किये महाकालेश्वर के दर्शन
दमोहः युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को