IPL 2025 GT vs LSG Mid-innings: आईपीएल 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना दिए। मिचेल मार्श ने धमाकेदार शतक जड़ा, जबकि निकोलस पूरन ने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 56 रन ठोके। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में पारी की शुरुआत से ही लखनऊ का इरादा साफ था खुलकर खेलना है। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन जोड़ दिए। दोनों की जोड़ी ने गुजरात को शुरुआती विकेट के लिए तरसा दिया। मार्श ने 10वें ओवर में साई किशोर की गेंद पर छक्का लगाकर सिर्फ 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। उसी ओवर में हालांकि मार्करम (36) आउट हो गए, लेकिन मार्श का तूफान तब भी नहीं थमा। राशिद खान जैसे स्टार गेंदबाज़ को मार्श ने 12वें ओवर में अकेले 25 रन मारे तीन चौके और दो छक्के। इसके बाद निकोलस पूरन भी रंग में आ गए। दोनों के बीच सिर्फ 28 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हो गई। 17वें ओवर में मार्श ने 56 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया और इस सीजन शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए। वहीं पूरन ने भी 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर दी। लखनऊ की पारी पूरे जोश में थी और 18वें ओवर तक टीम 200 के पार पहुंच गई। 19वें ओवर में मार्श (117 रन) आखिरकार आउट हुए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के जड़े। पूरन 56 रन बनाकर नाबाद लौटे और ऋषभ पंत ने अंत में 6 गेंदों में 16 रन जोड़ दिए। गुजरात के गेंदबाज़ों के लिए यह दिन बेहद खराब रहा। कोई भी असरदार नहीं दिखा। सिर्फ साई किशोर और अरशद खान को एक-एक विकेट मिला, लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। अब देखना ये है कि गुजरात इस बड़े लक्ष्य का पीछा कैसे करती है। मुकाबला अब भी दिलचस्प बना हुआ है। टीमें इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के। इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शीन कुलकर्णी। गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दसुन शनाका।
Next Story
IPL 2025: मार्श के 117 रन और पूरन के तूफानी शॉट्स से लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात की गेंदबाज़ी की उड़ा दी बखिया, बनाए 235 रन
Send Push