आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पूरी तरह फ्लॉप रहे दीपक हुड्डा ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में जबरदस्त वापसी की है। राजस्थान की ओर से खेलते हुए उन्होंने मुंबई के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया। इस दौरान हुड्डा ने शार्दूल ठाकुर और तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर ली। राजस्थान के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने सोमवार(3 नवंबर) को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के एलीट ग्रुप-डी के तीसरे मैच में मुंबई के खिलाफ तीसरे दिन शानदार दोहरा शतक ठोका। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने पहली पारी में मुंबई को 254 रनों पर समेटने के बाद मजबूत शुरुआत की। ओपनर अभिषेक तोमर के जल्दी आउट होने के बाद सचिन यादव और कप्तान महिपाल लोमरोर ने मिलकर 96 रन की अहम साझेदारी निभाई। लोमरोर 41 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 6.20 की औसत और 75.61 के स्ट्राइक रेट से सात मैचों में सिर्फ 31 रन बनाने वाले हुड्डा ने इस बार सबको याद दिला दिया कि वो किस क्लास के खिलाड़ी हैं। उन्होंने सचिन यादव के साथ मिलकर पहले टीम को 200 के पार पहुंचाया और फिर अकेले दम पर मुंबई के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। हुड्डा ने कार्तिक शर्मा के साथ 265 रन की विशाल साझेदारी की। कार्तिक ने 139 रन बनाए, जबकि हुड्डा ने 248 रनों की लाजवाब पारी खेली जिसमें 22 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने चारों ओर शॉट लगाए और तुषार देशपांडे से लेकर शार्दूल ठाकुर तक सभी को बाउंड्री की सैर कराई। अंत में यशस्वी जायसवाल ने हुड्डा को आउट किया, जिसके बाद राजस्थान ने 617/6 पर पारी घोषित कर दी। Deepak Hooda madness in Ranji Troph RanjiTrophy pic.twitter.com/a4P5j8rrAv WhistlePodu Army CSK Fan Club (CSKFansOfficial) November 3, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score मुंबई की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (56*) और मुशीर खान (32*) ने पारी संभाल ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई का स्कोर 89 बिना किसी नुकसान के रहा और वो अभी भी राजस्थान से 274 रन पीछे है। चौथे दिन मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद है।
You may also like

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई उठा सकती है एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा: सूत्र

सिनेजीवन: बॉर्डर-2 से वरुण धवन का लुक रिवील और सतीश शाह की याद में फिर छलका राकेश बेदी का दर्द

5 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Nikki Tamboli Sexy Video : निक्की तंबोली ने साड़ी में फ्लॉन्ट किया क्लीवेज, सेक्सी वीडियो ने लगा दी आग





