England vs India 5th Test Pitch Report: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों कीटेस्ट सीरीजखेली जा रही है जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 PM से शुरू होगा।
Kennington Oval, London Pitch Report
लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में तेज गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों को खूब मदद मिलती है और यहांटॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना खूब पसंद करती है।इस मैदान में अब तक 112 टेस्ट इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 42 पहले बैटिंग करते हुए और 30 पहले बॉलिंग करते हुए जीते गए हैं। गौरतलब है कि द ओवल के मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 338 रन रहा है जो कि दूसरी इनिंग में 300 रन, तीसरी इनिंग में 237 रन और चौथी इनिंग में 156 रन हो जाता है।
ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल साल 2024 में खेला गया था जिसे श्रीलंका ने चौथी इनिंग में 219 रनों का लक्ष्य हासिल करके इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर जीता। इस मैच में चार इनिंग में 963 रन बने और 32 विकेट गिरे।
ये भी पढ़ें:ENG vs IND 5th Test Dream11 Prediction: जो रूट को बनाएं कप्तान, ये 5 घातक बल्लेबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल
You may also like
दिल्ली की ये 5 जगहेंˈ नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा-अपने ही देश में आतंकी बना,जीवन बर्बाद कर दिया
शशि थरूर ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ को अमेरिकी सौदेबाजी बताया
मालेगांव मामले में कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत, कहा- कांग्रेस का षड्यंत्र हुआ धराशायी
पाकिस्तान का अमेरिका से तेल भंडार पर समझौता, टैरिफ पर छूट की उम्मीद जताई